WWE-ROH
WWE, ECW और WCW के बिज़नेस को बंद करने में सफल हुआ था और मैकमैहन का अगला निशाना ROH था। 2017 की शुरुआत में प्रो रैसलिंग शीट ने रिपोर्ट किया था कि WWE, ROH को खरीदने वाला है। लेकिन एसबीसी स्पोर्ट्स ने बाद में बताया कि ऐसा नहीं होगा। अंत में WWE ने न ROH को खरीदा और न ही ROH को अपने ब्रांड में मिलाया।
Edited by Staff Editor