सीएम पंक की NXT टेकओवर: शिकागो में वापसी
मई में NXT टेकओवर शिकागो में एक फैन ने सीएम पंक की दर्शक दीर्घा में मौजूद रहने की फोटो पोस्ट की। लेकिन बाद में पता चला की यह UFC इवेंट में पंक की फोटो थी, जिसे फोटोशॉप किया गया था। पंक ने 2014 में WWE छोड़ा था और तीन साल से कंपनी से दूर हैं। फैंस को इस झूठी खबर से काफी निराशा हुई और उनका पंक को दोबारा WWE में देख पाने का सपना टूट गया।
Edited by Staff Editor