10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनकर सभी को हैरान कर दिया

The-Awesome-Undertaker-vs-Jeff-Hardy-Ladder-Match-for-the-WWE-Undisputed-Championship-WWE-Raw

हाल ही में जिंदर महल ने दुनिया को एक बार नहीं बल्कि दो बार चौंकाया, पहली बार तब जब वह सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ से स्मैकडाउन में आने पर सिक्स पैक चैलेंज में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने। इसके बाद WWE के इतिहास में उन्होंने सबको चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। जिंदर महल के इस तरह आगे बढ़ने के बाद के कई सुपरस्टार ऐसे है जो अप्रत्याशित रुप से WWE चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बन सकते है। आइए आपको उन 10 सुपरस्टार के बारे में बताते है जो WWE चैंपियनशिप के लिए अप्रत्याशित रुप से नंबर वन कंटेंडर हैं।

Ad

# जैफ हार्डी

आज के समय अगर जैफ हार्डी को मेन इवेंट में पुश किया जाए तो हमें नहीं लगता है कि फैंस इस इसे मिस करना चाहेंगे, लेकिन 15 साल पहले 2002 में उन्हें दिए हुए मौके का क्या हुआ। जैफ ने मंडे नाइट रॉ पर एक लैडर मैच में अंडरटेकर को चैलेंज किया और इसमें उन्होंने बिग एविल हील गिमिक के तहत काम किया। यह रॉ के ऑल टाइम सबसे अच्छे मैचों में से एक था।

# द मिज

20110315_miz-600x335-1459156005-800

2012 से पहले द मिज मिड-कार्ड में थे, जिनका मेन इवेंट में आने की तस्वीर साफ नहीं थी, लेकिन मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू की रात पर सब कुछ बदल गया, मिज ने वहां पर सभी को चौंकाते हुए ब्रीफकेस जीत कर खुद को भविष्य के लिए WWE टाइटल और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश की। मिज इस समय मिड कार्ड का हिस्सा है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया है, उसको देखते हुए वो एक बार फिर चैंपियनशिप सीन में शामिल हो सकते हैं।

# जैक रायडर

119_raw_06132016rf_1295--881dcb5b4c4588881a6241f7d7404cb6-800

जैक रायडर के आने से पहले वह WWE के टैलेंट खोज में मिड-कार्ड में और एक लंबी लिस्ट में संघर्ष कर रहे थे, और उनके मेन इवेंट में आने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीतने का प्रयास किया जिसे शेमस द्वारा आयोजित किया गया था, तब उनकी मेन इवेंट में आने की तस्वीर कुछ साफ हुई। जैक को WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनाने के बाद वह खुद को और आगे ले जा पाएंगे, और हमें लगता है कि वह WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन सकते है।

# जिंदर महल

jinder12-1495470622-800 (1)
ड्राफ्ट होने के बाद जिंदर को पुश मिला, जिसके बाद स्मैकडाउन में कंटेंडर मैच में सिंह ब्रदर्स की मदद से जीत दर्ज की और बैकलैश के लिए खुद को क्वालिफाइ किया।
Ad
बैकलैश में हुए शानदार मैच में जिंदर ने रैंडी को हराकर , चैंपियनशिप को अपने नाम किया और सभी को चौंका दिया। हाला्ंकि जब जिंदर नंबर वन कंटेंडर बने थे तभी फैंस को बड़ा झटका लगा था लेकिन बैकलैश की जीत ने सभी फैंस को चौंका दिया।
Ad

# टाका मिचीनोकू

tm-1435994150-800

टाका मिचीनोकू जापान के टैलेंटड रैसलरों में से एक है और इस बारे में किसी ने विचार नहीं किया जब उन्होंने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन उनका WWE में सफर चमकदार नहीं रहा। उन्हें लाइट हैवीवेट और टैग-टीम प्रतियोगी के रूप में चयन किया गया। हम उम्मीद करते है कि वह आगे अपने सफर को अच्छा बनाए और WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने।

# रिकिशी फाटू

rikishi-1474725784-800

यह सही है, रिकिशी अपने विरोधी के को चेहरे को रगड़ने के लिए अपने नितंबों का इस्तेमाल करता थे, जब वह एक बार WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर थे। उस समय वह काफी कूल नज़र आते थे और एक टैग टीम हैडश्रीर्कंस में फाटू नाम से रैसलिंग करते थे। टैग-टीम पार्टनर होने के बावजूद वह बड़ी बेल्ट जीतने की कोशिश में असफल रहे।

# स्पाइक ड्डली

molly_holly__spike_dudley-1491563256-800

क्या आपको ड्डली बॉयज़ के सबस छोटे गाय स्पाइक ड्डली के बारे में याद है। खैर हम आपको बताते हैं , साल 2001 में वह WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के सामने थे, इस मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की जीत हुई, लेकिन स्पाइक ड्डली ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच के स्तर को ऊपर कर दिया। हालांकि किसी को नहीं पता कि आखिर यह मैच क्यों हुआ।

# विंस मैकमैहन

wwe-champ-vince-mcmahon-1454518706-800

हम जानते कि विंस मैकमैहन WWE में अपने हाथ आजमाने में पीछे नहीं रहते हैं और उन्हें स्टोरीलाइन का भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी कि विंस WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर बन जाए। विंस मैकमैहन WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं , ECW चैंपियनशिप और 1999 में रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं। इन सारी चीजों को देखते हुए विंस मैकमैहन WWE चैंपियनश के लिए नंबर वन कंटेंडर बन सकते हैं।

# जेम्स एल्सवर्थ

c0kxlauuuaaorte-1482282568-800

जेम्स एल्सवर्थ की कहानी वास्तव में किस तरफ जा रही है किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है, और इसका सबसे बड़ा कारण एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर होना था। जब जॉबर को इस तरह से मौका मिलता है और एजे स्टाइल्स के साथ जीतने का अवसर मिला, यह एक चैंपियनशिप से जुड़ा हुआ था।

# एरिक बिशफ

bischoff-1486133888-800

क्या जेम्स एल्सवर्थ से ज्यादा WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर कोई बन सकता है? जी हां, एरिक बिशॉफ इसके बड़े दावेंदार है। रॉ के जनरल मैनेजर के रुप में बिशॉफ 2005 में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना के साथ एक मैच में शामिल थे। लेखक:आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications