#2 सीना, बतिस्ता और मिस्टेरिओ बनाम ऑर्टन और जेरी - शो, ट्रिब्यूट टू द ट्रुप्स 2008 (लिखते समय व्यूज: 48,981,234)
Ad
Ad
यूट्यूब के WWE चैनल पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है 2008 में WWE का ट्रिब्यूट टू द ट्रुप्स में हुआ सिक्स मैन टैग टीम मैच। इस मैच में जॉन सीना, बतिस्ता और रे मिस्टेरिओ का सामना रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको और बिग शो से हो रहा था। ये एक और स्टार्स से भरा हुआ बाउट था जहां पर कई WWE के बड़े स्टार्स इराक में अमेरिकी सैनिकों के सामने प्रदर्शन करने आएं थे। मैच मजेदार था और अच्छे काम के लिए था। खराब बात ये है कि कंपनी ने अब इराक में जाकर इस तरह के शो करने बंद कर दिए हैं।
Edited by Staff Editor