#2 द किमूरा लॉक
द किमूरा लॉक, रोमन रेंस के लिए सबसे अच्छा होगा। कुछ फैंस होंगे जिन्हें रोमन रेंस का यह अवतार इतना पसंद नहीं आएगा, जबकि बाकी फैंस को इनके अंदर का हील भाने लगेगा। जिस तरह से उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स के दौरान बॉबी लैश्ले के साथ मैच लड़ा, वह पूर्व MMA फाइटर के सामने हारने के बावजूद काफी अच्छे दिखे। अगर रोमन रेंस इस मूव का इस्तेमाल करते हैं तो वह पहले से कई गुना ज्यादा खतरनाक दिखने लगेंगे।
Edited by Staff Editor