10 खतरनाक गर्दन की चोट जिन्हें आप दोबारा देखना पसंद नहीं करेंगे

1 अगस्त 2017 को स्मैकडाउन लाइव के शो पर जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हुआ जिसे WWE और कई दर्शक "ड्रीम मैच" कहने लगे। लेकिन मैच के अंत मे कईयों के लिए ये ड्रीम मैच एक डरावना सपना बनते बनते रह गया। सीना को पिन करने के लिए किंशासा नी स्ट्राइक के पहले नाकामुरा ने सीना पर उनका सिग्नेचर इनवर्टेड एक्सप्लोदेर आजमाया। लेकिन ये मूव 100% सही नही हुई। सीना गलत तरीके से अपने गर्दन के बल गिरे। कई दर्शकों की सांसे थम गई जब ये घटना घटी। लेकिन जॉन सीना को गर्दन पर लगी चोट कंपनी कि पहली घटना नहीं थी। इसके पहले भी कई रैसलर्स हैं जिन्हें गर्दन पर चोटें लग चुकी हैं और ये दिखने में इतने खतरनाक हैं कि आप दोबारा इन्हें देखना नहीं चाहेंगे। ये रहे 10 रैसलर्स को शो के दौरान गर्दन पर लगी चोट:

Ad

मित्सुहरु मिसावा की टाइगर ड्राइवर ‘91

youtube-cover
Ad

1990 के समय मे ऑल जापान प्रो रैसलिंग एक बेहद ही खतरनाक जगह हुआ करती थी। इसे जापान की पारंपरिक रैसलिंग के साथ NWA स्टाइल की रैसलिंग भी थी और इसे किंग्स रोड कहा जाने लगा। इसमें कई बड़े मूव्स और फिनिशर देखने मिलते थे। इसमें से एक टाइगर ड्राइवर '91 था जिसका इस्तेमाल अक्सर मित्सुहरु मिसावा किया करते थे। इसमें वो अपने विरोधी को उठाकर सीधे उसे उसके गर्दन के बल नीचे गिरा दिया करते थे। वो इस मूव का इस्तेमाल कभी कभार ही किया करते थे। इस मूव को आज देखने पर कइयों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

हार्डकोर हॉली पर ब्रॉक लैसनर का गलत पावरबोम्ब

youtube-cover
Ad

ये घटना दो बार घटी। पहले बार कहा गया कि हार्डकोर हॉली ने जानबूझकर लैसनर को कमज़ोर करने की कोशिश की तो दूसरे अवसर पर कहा गया कि लैसनर नए थे और हॉली जैसे साइज़ वाले स्टार को पावरबोम्ब देने का अनुभव नहीं था। वीडियो में आप देख सकते हैं लैसनर ने कैसे हॉली को खतरनाक अंदाज में नीचे गर्दन के बल गिराया। इस घटना पर दर्शक से लेकर कमेंटेटर सभी हैरान हो गए थे। इसके बाद हॉली की गर्दन में चोट लगी और उन्होंने इससे उभरने में 13 महीने गुजारे।

हैल से मूनसॉल्ट

youtube-cover
Ad

इस वीडियो में आप चारदे नामक रैसलर को मूनसॉल्ट का प्रयोग करते देख सकते हैं। लेकिन इसके करते हुए थोड़ी गलती हो गयी और चारदे सीधे अपने सिर के बल नीचे गिर पड़े। उनके गिरते ही दर्शकों के बीच "ओह" की आवाज निकली और फिर वहां सन्नाटा छा गया। इस घटना ने सभी को चौंका दिया। लेकिन चारदे इसे बच गए और हैरानी की बात है कि उन्होंने अपना मैच पूरा किया। चार महीने के भीतर वो इस उभर भी गए।

हायाबुसा ने अपनी रीढ़ की हड्डी तोड़ी और उन्हें लकवा मार गया

youtube-cover
Ad

1990 के दशक में ईजी 'हायाबुसा' एज़की एक हाई फ्लायर रैसलर थे और कई बेहतरीन डाइव मूव किया करते थे। उनके तरह एक्सपर्ट को कई बार चोट लग चुकी थी। लेकिन 22 अक्टूबर, 2001 को स्प्रिंगबोर्ड मूव करते समय उनका पैर फिसला और वो सिर के बल गिर पड़े। इस घटना में उनके रीढ़ के दो हड्डियां टूट गयी और उनसे तुंरन्त लकवा मार गया। इस घटना के बाद उनका करियर तो खत्म हो गया लेकिन सालों बाद वो अपने पैरों पर चलने में कामयाब हुए।

क्रिस बेन्वा ने सुपेक्स से साबु की गर्दन तोड़ी

youtube-cover
Ad

एक समय था जब क्रिस बेन्वा को "द क्लिपर" कहा जाता था और इसके पीछे की वजह ये घटना थी। 1994 के नवंबर में ECW के एक मैच के दौरान बेन्वा ने साबु को फ्लैपजैक में उठाया। लेकिन बीच मे साबु ने पीठ के बल गिरने के लिए घूमे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो गर्दन के बल गिरे और गर्दन तोड़ ली। घटना के तुंरन्त बाद साबु बाहर होकर अपना सिर पकड़ लिया। सभी समझ गए कि यहां कुछ गलत हुआ है। इस घटना को देखकर आज भी दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

कैनी ओमेगा का ओकाड़ा को टॉप रोप से ड्रैगन सुप्लेक्स

youtube-cover
Ad

इसी साल केंनी ओमेगा और काजुचिका ओकाड़ा ने इतिहास रचते हुए रैसलिंग आब्जर्वर से दो बार 6 स्टार हासिल करने वाली जोड़ी बने। रैसलिंग किंगडम के इस मैच में दोनों ने मिलकर कई अजीब मूव किए। ओमेगा ने टॉप रोप से ड्रैगन सुप्लेक्स आजमाया और ओकाड़ा गर्दन के बल गिर पड़े। दोनों रैसलर्स ने मैच में कई मूव दिखाएं लेकिन दर्शकों ने आलोचना करी की इस मूव की कोई ज़रूरत नहीं थी।

बर्निंग हैमर का डेब्यू

youtube-cover
Ad

जापानी रैसलर्स अजीबो गरीब मूव के लिए जाने जाते हैं। उनके मैचेस लम्बे होते हैं और इसमें कई खतरनाक मूव्स देखने मिलते हैं। 1990 के समय केंटा कोबाशी एक टॉप परफ़ॉर्मर थे। उनके पास कई तरह के खतरनाक मूव थे। लेकिन 1998 तक उनके विरोधी के पास इसका काउंटर तैयार हो गया था। फिर कोबाशी ने बर्निंग हैमर मूव का डेब्यू करवाया। इसमें आप विरोधी को थोड़े सुरक्षा के साथ सिर के बल नीचे गिरा देते हैं। कोई भी इस खतनाक मूव से बच नहीं सकता और इसकी मदद से कोबाशी हर मैच जीत जाते हैं।

केंटा कोबाशी तीन बार गर्दन के बल गिरे

youtube-cover
Ad

जापानी रैसलर मजबूत और ताकतवर तो होते ही हैं, लेकिन केंटा कबाशी सभी से दो कदम आगे हैं। इसलिए उन्हें "परफेक्ट रैसलर" कहा जाता है। इसे साबित करने के लिए उन्होंने कई खतरनाक मूव झेले। 1993 में "डॉक्टर डेथ" स्टीव विलियम के खिलाफ मैच के एक मैच के दौरान उन्हें डॉक्टर डेथ के हाथों खतरनाक मूव झेले। डॉक्टर डेथ के डेंजरस बैकड्राप में विरोधी गर्दन के बल गिरे। हैरानी की बात है कि इस मैच केंटा ने ऐसे तीन खतरनाक मूव खाएं।

ओवन हार्ट का स्टोन कोल्ड को दिया पाइलड्राइव

youtube-cover
Ad

स्टोन कोल्ड को बड़ा पुश मिल रहा था जब ये घटना घटी। ओवन हार्ट ने अंडरटेकर की टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर का इस्तेमाल किया लेकिन स्टोन कोल्ड गर्दन के बल गिर पड़े। इसमें उन्हें अस्थाई रूप से पैरालाइज हो गए। इस मूव के नतीजे बाद में भी दिखें जब स्टोन कोल्ड कंपनी के टॉप पर पहुंचे और लेकिन कुछ ही हफ्तों में उन्हें उनका ख़िताब वापस लौटना पड़ा। उन्हें सर्जरी करने की नौबत आ पड़ी थी।

गंसो बोम्ब की डेब्यू

youtube-cover
Ad

जब बात सबसे खतरनाक गर्दन की चोट की हो तो इसमें पहला स्थान गंसो बोम्ब के डेब्यू को दिया जाता है। कहानी बात 22 जनवरी 1999 के AJPW की है। ट्रिपल क्राउन हैवीवेट चैंपियन तोषियाकी कवाड़ा अपना ख़िताब मिताउहरु मिसावा के खिलाफ बचाने उतरे। मैच के शुरू में कवाड़ा के हाथ मे चोट लग गयी और उसे उठाने में उन्हें दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा उन्हें मिताउहरु मिसावा के फोल्डिंग पावरबोम्ब से भी परेशानी हो रही थी। इसलिए कवाड़ा ने भी पावरबोम्ब इस्तेमाल करने की कोशिश की जहां वो मिसावा ठीक से पकड़ नहीं पाए और मिसावा सिर और गर्दन के बल गिर पड़े। हैरानी की बात ये है कि इस खतरनाक मूव पर केवल 2 काउंट हुए। लेखक: एलेक्स पॉडगार्स्की, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications