गंसो बोम्ब की डेब्यू
जब बात सबसे खतरनाक गर्दन की चोट की हो तो इसमें पहला स्थान गंसो बोम्ब के डेब्यू को दिया जाता है। कहानी बात 22 जनवरी 1999 के AJPW की है। ट्रिपल क्राउन हैवीवेट चैंपियन तोषियाकी कवाड़ा अपना ख़िताब मिताउहरु मिसावा के खिलाफ बचाने उतरे। मैच के शुरू में कवाड़ा के हाथ मे चोट लग गयी और उसे उठाने में उन्हें दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा उन्हें मिताउहरु मिसावा के फोल्डिंग पावरबोम्ब से भी परेशानी हो रही थी। इसलिए कवाड़ा ने भी पावरबोम्ब इस्तेमाल करने की कोशिश की जहां वो मिसावा ठीक से पकड़ नहीं पाए और मिसावा सिर और गर्दन के बल गिर पड़े। हैरानी की बात ये है कि इस खतरनाक मूव पर केवल 2 काउंट हुए। लेखक: एलेक्स पॉडगार्स्की, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor