हार्डकोर हॉली पर ब्रॉक लैसनर का गलत पावरबोम्ब
ये घटना दो बार घटी। पहले बार कहा गया कि हार्डकोर हॉली ने जानबूझकर लैसनर को कमज़ोर करने की कोशिश की तो दूसरे अवसर पर कहा गया कि लैसनर नए थे और हॉली जैसे साइज़ वाले स्टार को पावरबोम्ब देने का अनुभव नहीं था। वीडियो में आप देख सकते हैं लैसनर ने कैसे हॉली को खतरनाक अंदाज में नीचे गर्दन के बल गिराया। इस घटना पर दर्शक से लेकर कमेंटेटर सभी हैरान हो गए थे। इसके बाद हॉली की गर्दन में चोट लगी और उन्होंने इससे उभरने में 13 महीने गुजारे।
Edited by Staff Editor