हायाबुसा ने अपनी रीढ़ की हड्डी तोड़ी और उन्हें लकवा मार गया
1990 के दशक में ईजी 'हायाबुसा' एज़की एक हाई फ्लायर रैसलर थे और कई बेहतरीन डाइव मूव किया करते थे। उनके तरह एक्सपर्ट को कई बार चोट लग चुकी थी। लेकिन 22 अक्टूबर, 2001 को स्प्रिंगबोर्ड मूव करते समय उनका पैर फिसला और वो सिर के बल गिर पड़े। इस घटना में उनके रीढ़ के दो हड्डियां टूट गयी और उनसे तुंरन्त लकवा मार गया। इस घटना के बाद उनका करियर तो खत्म हो गया लेकिन सालों बाद वो अपने पैरों पर चलने में कामयाब हुए।
Edited by Staff Editor