क्रिस बेन्वा ने सुपेक्स से साबु की गर्दन तोड़ी
एक समय था जब क्रिस बेन्वा को "द क्लिपर" कहा जाता था और इसके पीछे की वजह ये घटना थी। 1994 के नवंबर में ECW के एक मैच के दौरान बेन्वा ने साबु को फ्लैपजैक में उठाया। लेकिन बीच मे साबु ने पीठ के बल गिरने के लिए घूमे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो गर्दन के बल गिरे और गर्दन तोड़ ली। घटना के तुंरन्त बाद साबु बाहर होकर अपना सिर पकड़ लिया। सभी समझ गए कि यहां कुछ गलत हुआ है। इस घटना को देखकर आज भी दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Edited by Staff Editor