कैनी ओमेगा का ओकाड़ा को टॉप रोप से ड्रैगन सुप्लेक्स
इसी साल केंनी ओमेगा और काजुचिका ओकाड़ा ने इतिहास रचते हुए रैसलिंग आब्जर्वर से दो बार 6 स्टार हासिल करने वाली जोड़ी बने। रैसलिंग किंगडम के इस मैच में दोनों ने मिलकर कई अजीब मूव किए। ओमेगा ने टॉप रोप से ड्रैगन सुप्लेक्स आजमाया और ओकाड़ा गर्दन के बल गिर पड़े। दोनों रैसलर्स ने मैच में कई मूव दिखाएं लेकिन दर्शकों ने आलोचना करी की इस मूव की कोई ज़रूरत नहीं थी।
Edited by Staff Editor