बर्निंग हैमर का डेब्यू
जापानी रैसलर्स अजीबो गरीब मूव के लिए जाने जाते हैं। उनके मैचेस लम्बे होते हैं और इसमें कई खतरनाक मूव्स देखने मिलते हैं। 1990 के समय केंटा कोबाशी एक टॉप परफ़ॉर्मर थे। उनके पास कई तरह के खतरनाक मूव थे। लेकिन 1998 तक उनके विरोधी के पास इसका काउंटर तैयार हो गया था। फिर कोबाशी ने बर्निंग हैमर मूव का डेब्यू करवाया। इसमें आप विरोधी को थोड़े सुरक्षा के साथ सिर के बल नीचे गिरा देते हैं। कोई भी इस खतनाक मूव से बच नहीं सकता और इसकी मदद से कोबाशी हर मैच जीत जाते हैं।
Edited by Staff Editor