केंटा कोबाशी तीन बार गर्दन के बल गिरे
जापानी रैसलर मजबूत और ताकतवर तो होते ही हैं, लेकिन केंटा कबाशी सभी से दो कदम आगे हैं। इसलिए उन्हें "परफेक्ट रैसलर" कहा जाता है। इसे साबित करने के लिए उन्होंने कई खतरनाक मूव झेले। 1993 में "डॉक्टर डेथ" स्टीव विलियम के खिलाफ मैच के एक मैच के दौरान उन्हें डॉक्टर डेथ के हाथों खतरनाक मूव झेले। डॉक्टर डेथ के डेंजरस बैकड्राप में विरोधी गर्दन के बल गिरे। हैरानी की बात है कि इस मैच केंटा ने ऐसे तीन खतरनाक मूव खाएं।
Edited by Staff Editor