ओवन हार्ट का स्टोन कोल्ड को दिया पाइलड्राइव
स्टोन कोल्ड को बड़ा पुश मिल रहा था जब ये घटना घटी। ओवन हार्ट ने अंडरटेकर की टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर का इस्तेमाल किया लेकिन स्टोन कोल्ड गर्दन के बल गिर पड़े। इसमें उन्हें अस्थाई रूप से पैरालाइज हो गए। इस मूव के नतीजे बाद में भी दिखें जब स्टोन कोल्ड कंपनी के टॉप पर पहुंचे और लेकिन कुछ ही हफ्तों में उन्हें उनका ख़िताब वापस लौटना पड़ा। उन्हें सर्जरी करने की नौबत आ पड़ी थी।
Edited by Staff Editor