WWE में ब्रीफ़केस कैश इन करने के अलग-अलग तरीके दिखाई देते हैं जिसमें कई मौकों पर रैसलर सफल होते हैं और कइयों पर उन्हें निराशा हाथ लगती है। अक्सर यही होता है कि हील ब्रीफ़केस जीत जाता है और फेस चैंपियन के कमजोर दिखने का इंतज़ार करता है जब वो कैश इन कर सके।
इसके अलावा भी अपना ब्रीफ़केस कैश इन करने के कई दिलचपस तरीक़े हैं जिनके बारे में हम यहां बात करेंगे।
#10 एंट्रेंस के समय कैश इन करना
Advertisement
ज़रा सोचिए एक चैंपियन कोई प्रोमो देने के लिए, या फिर किसी पीपीवी मैच के लिए एंट्री कर रहा है। जैसे वो रैम्प पर आये उसपर ब्रीफ़केस से हमला हो जाये और फिर रिंग में उसे डालकर मैच शुरू कर दिया जाए।
ऐसा मौका खास होता है। लेकिन इसमें संभावना है कि चैंपियन का विरोधी या उसका कोई साथी मैच में दखल दे। लेकिन इस तरह के चांसेस लिये जाने योग्य हैं। इस तरह के कैश इन से दर्शकों का उत्साह बढ़ जाएगा।
1 / 10
NEXT
Published 08 Feb 2018, 16:14 IST