#7 पीपीवी के पहले कैश इन करना
हमने पीपीवी पर, पीपीवी के बीच मे और पीपीवी के बाद कैश इन होते देखा है, लेकिन कभी पीपीवी के पहले कैश इन की खबर नहीं सुनी। अगर MITB ब्रीफ़केस होल्डर इस तरह कैश इन कर दे तो स्थिति थोड़ी रोमांचक हो जाएगी।
ज़रा सोचिए रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में रॉयल रम्बल विजेता चैंपियन को चुनौती दे उसके पहले ही ब्रीफ़केस होल्डर कैश इन कर के ख़िताब जीत जाए। इस तरह से मुख्य इवेंट की स्थिति पूरी तरह से बदल जाएगी।
Edited by Staff Editor