#4 फ्रीबर्ड रूल के साथ कैश इन करना
हाल ही में टैग टीम टाइटल जीतकर द न्यू डे ने इस नियम में वापस जान डाल दी। ऐसा ही कुछ MITB के लिए भी लाया जा सकता है। ज़रा सोचिए कोफी किंग्स्टन ख़िताब जीतकर इस स्थिति में आ जाएं और इसमें अपने भाइयों को शामिल कर ले।
इसके बाद समझ नहीं आएगा कि कौन असली चैंपियन है। सभी जानते हैं कि द न्यू डे, बिग ई को चुनेगी लेकिन वो सभी को हैरान करते हुए ज़ेवियर वुड्स को चुन लेगी।
Edited by Staff Editor