#3 कैश इन के बाद चैंपियन अपने आप को डिसक्वालीफाई करवा दे
अक्सर एक हील MITB जीतकर कैश इन करता है लेकिन कई बार एक फेस भी ब्रीफ़केस जीत सकता है। फिर जब फेस अपना ब्रीफ़केस हील चैंपियन पर कैश इन करेगा तो स्टोरी अच्छी तैयार हो सकती है।
इसमें हील मैच और ख़िताब हारने से बचने के लिए अपने आप को डिसक्वालीफाई करवा सकता है या फिर काउंट आउट से हार सकता है। ये एक हील चैंपियन के लिए सही चाल है।
Edited by Staff Editor