प्रो-रैसलिंग दुनिया में हील और बेबीफेस की समान महत्ता होती है।
Advertisement
प्रोफेशनल रैसलिंग हमेशा से ही बैड बनाम गुड का किस्सा रहा है। अब भले ही प्रो-अमेरिकन पेट्रियट 1980 में हीरो थे, पर जैक स्वैगर और जेब कोल्टर को 'वी द पीपल' कहने पर भी बू किया जाता था।
अब भले ही विलंस की परिभाषा बदल गई हो, पर उसकी असल बात तो समान है। ये है रैसलिंग के 10 सबसे बडे विलंस:
#10 रैविशिंग रिक रूड
अपने रैविशिंग दिनों से पहले रिक रूड एक बेबीफेस थे और लैटिनो स्टार मैनी फर्नान्डेज़ के साथ टीम बनाते थे। उसके बाद उन्होंने WWE जॉइन की और उनका ये नया किरदार बना: रैविशिंग रिक रूड।
बॉबी हीनन के द्वारा मैनेज किए जाने वाले रूड ने अपने मैनरइज़्मस की वजह से काफी पहचान बनाई। वो फैंस में से किसी एक लड़की को बुलाकर उसको एक पैशनेट किस देने का प्रयास करते थे और इस बीच वो ये कहते थे कि फैंस उनके पोज़ करते समय चुप रहें।
उन्होंने जेक द स्नेक रॉबर्ट्स की पत्नी पर भी तंज कसा कि किस तरह वो उनके टाइटस पर नज़र गड़ाए हुए हैं। रॉबर्ट्स ने बाद में उनके टाइट्स को लाने की बात कही। वो काफी जल्दी गुज़र गए। ये कहने की ज़रूरत नहीं कि उनमें काफी करिज़्मा था। यहां वो एक और लेजेंड अल्टीमेट वारियर से लड़ते दिख रहे हैं।