#9 लूना वाचोन
रैसलिंग लैजेंड बुचर वाचोन की बेटी लूना वाचोन ने अपने काम से काफी नाम कमाया, पर कम लोग ही ये जानते होंगे कि वो अपने पति को WWE के साथ जोड़ना चाहती थी। कंपनी उनमें इंट्रेस्टेड थी और उनकी खोज के लिए उन्हें एक इन्वेस्टिगेटर के माध्यम से पता चला कि वो एक वेटरेस की तरह काम कर रही हैं। उन्होंने WWE के साथ-साथ अन्य कई प्रोमोशन्स के साथ साइन किया। उनके मडुसा और सेबल के साथ काफी ज़बरदस्त फाइट्स की। वो अपने अपोनेंट को अपने मेकअप से डरा देतीं थीं। यहां इस वीडियो में वो जापान की रॉकिन' रॉबिन से लड़ती हुई नजर आ रही हैं:
Edited by Staff Editor