#8 एरिक बिशॉफ
अब ये भले ही रैसलिंग ना करते हों, पर इन्हें फैंस से हीट ही मिलती थी। चाहे हॉलीवुड होगन का टाइटल डिफेंस बचाना हो या रिक फ्लेयर को परेशान करना, ये सबमें माहिर थे। जब मंडे नाइट वॉर के दौरान उन्हें रेफरी रैंडी एंडरसन ने एक मैच होने से रोकने को कहा तो उन्होंने काफी तल्खी में जवाब दिया। इनकी रिक फ्लेयर के साथ एक जबरदस्त फिउड भी हुई थी, जहां एक बार (कहानी के लिए) रिंग में रिक को हार्ट अटैक आया तो एरिक ने रिक के परिवार को रिंग में बुलाया जिसके बाद उन्होंने रिक के पुत्र पर प्रहार किया और रिक की पत्नी को किस कर लिया। यहीं कहानी WWE में स्टेफनी और लिंडा के लिए भी इस्तेमाल हुई। एरिक को लिविंग लैजेंड लैरी ज़बयस्को के हाथों फटकार मिली थी।
Edited by Staff Editor