ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल नॉर्थ अमेरिका के बाहर किया गया WWE का सबसे बड़ा शो था। इस शो में हमें काफी सारे बढ़िया मुकाबले देखने को मिले, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां पर काफी सारी ऐसी चीजें हुई है जिन्हें गलत तरीके से किया गया है। आई जानें ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के 10 यादगार गलतियों के बारे में-
#10 हार्डी की गलत छलांग
जिंदर महल को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एक री-मैच दिया गया था। जैफ हार्डी ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की और अब वह अब उसे स्मैकडाउन लाइव में ले जा सकते हैं लेकिन एक चीज गलत हुई जब हार्डी ने रूंग के ऊपर से छलांग लगाई लेकिन जिंदर उनसे काफी दूर थे।
काफी लोगों ने इसे एक गलती माना, लेकिन अब इन दोनों के बीच दुश्मनी खत्म हो चुकी है और अब ऐसी चीज है आने वाले कुछ समय में तो दोबारा नहीं होंगी।
#9 बॉबी लैश्ले की खराब रात
बॉबी लैश्ले ने कई सालों के बाद रॉयल रंबल मैच में अपनी वापसी की, लेकिन ऐसा लग रहा है उन्होंने इतना अच्छा प्रभाव नहीं डाला जैसा हम सभी ने सोचा था।
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में उन्होंने इलायस को एक साइडवॉक स्लैम देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इलायस को गलती से गिरा दिया।
#8 बिग कैस की खराब एंट्रेस
बिग कैस भी 50 मैन रॉयल रंबल का हिस्सा थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि पूर्व NXT सुपरस्टार की एंट्रेस वैसी नहीं हुई जैसा उन्होंने सोचा था।
कैस ब्रायन की तरफ जा रहे थे तभी ओवंस उनके ऊपर गिर गए और उन्होंने बिग कैस को घुटनों के बल गिरा दिया।
#7 कर्ट एंगल और डेनियल ब्रायन
कर्ट एंगल और डेनियल ब्रायन WWE के 2 बड़े स्टार्स हैं और इन दोनों का एक ही रंग में होना काफी लोगों के लिए एक ड्रीम मैच होगा। ऐसा लग रहा है की कर्ट एंगल ने इस मैच में एक गलती कर दी।
कर्ट एंगल ने ब्रायन को एंगल लॉक दिया, लेकिन कर्ट भूल गए कि इसके आगे उन्हें क्या करना है और इन दोनों ने मैच के दौरान एक बड़ी गलती कर दी।
#6 द "लेट" सर्जेंट स्लॉटर
किक-ऑफ शो के दौरान ब्रॉडकास्ट टीम रैने यंग की कमी महसूस कर रही थी तभी माइकल कोल ने सर्जेंट स्लॉटर को द "लेट" सर्जेंट स्लॉटर कह दिया, जिसके बाद में WWE यूनिवर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी इस बात को सही करते हुए बताया कि वह अभी भी जिंदा हैं।
#5 प्रिमो से हुई गलती
प्रिमो को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में नंबर 13 पर डाला गया था।
मैच के दौरान प्रिमो ने टोनी नीज को एक मूव देने की कोशिश की लेकिन इस बार रोप्स उनके खिलाफ थे और उनका मूव ठीक तरह से नहीं हो गया।
#4 लड़खड़ाए अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना के साथ हुए मैच के बाद पहली बार रिंग में अपनी वापसी की और उन्होंने सऊदी अरब में रुसेव को एक कास्केट मैच में फेस किया। मैच के दौरान टेकर रूसेव को पंच मारने लगे और अचानक से वह अपना मोमेंटम खो बैठे जिसके कारण वह गिरने ही वाले थे कि उन्होंने रोप्स को पकड़कर अपने आप को बचा लिया।
इसके बाद रूसेव ने भी एक गलती की जब उन्हें का कास्केट के अंदर डाला गया तब उनका सिर पूरी तरह से अंदर नहीं था जिसके बाद उन्होंने अपने सिर को नीचे किया ताकि कास्केट आसानी से बंद हो पाए।
#3 नया चैंपियन?
ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया ने रोमन रेंस को हरा दिया था जिसके बाद रोमन रेंस को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एक री-मैच दिया गया लेकिन इस बार वह मैच एक स्टील केज मैच था।
इस मैच के नियम के अनुसार इस मैच का विजेता वही होगा जिसके पैर रिंग के बाहर जमीन को सबसे पहले छू लेंगे और इस मैच में रोमन के पैर लैसनर से पहले टच हुए थे लेकिन फिर भी इस मैच का विजेता लैसनर को बताया गया।
#2 टाइटस की शानदार एंट्रेस
टाइटस ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में 39 नंबर पर एंट्री ली लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने एक शानदार एंट्रेंस ली जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे।
टाइटस अपनी एंट्रेंस के दौरान गिर गए और सीधा रिंग के नीचे चले गए।
#1 टाइटल शॉट
सैथ रॉलिंस ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को एक लैडर मैच में डिफेंड किया। मैच के अंत के दौरान रॉलिन्स ने बैलर की नाक के नीचे से टाइटल को छीन लिया और उसी दौरान टाइटल के पट्टे से बैलर की आंख पर चोट लगी, जिससे उनकी आंख से खून आने लगा।
लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा