ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल नॉर्थ अमेरिका के बाहर किया गया WWE का सबसे बड़ा शो था। इस शो में हमें काफी सारे बढ़िया मुकाबले देखने को मिले, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां पर काफी सारी ऐसी चीजें हुई है जिन्हें गलत तरीके से किया गया है। आई जानें ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के 10 यादगार गलतियों के बारे में- #10 हार्डी की गलत छलांग जिंदर महल को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एक री-मैच दिया गया था। जैफ हार्डी ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की और अब वह अब उसे स्मैकडाउन लाइव में ले जा सकते हैं लेकिन एक चीज गलत हुई जब हार्डी ने रूंग के ऊपर से छलांग लगाई लेकिन जिंदर उनसे काफी दूर थे। Here it is folks, the greatest botch for the Greatest Royal Rumble. I think it’s time to Hinder the Jinder #WWEGRR pic.twitter.com/wRQFjuI9Yn — Wrestling Botchcast (@botchcast) April 27, 2018 काफी लोगों ने इसे एक गलती माना, लेकिन अब इन दोनों के बीच दुश्मनी खत्म हो चुकी है और अब ऐसी चीज है आने वाले कुछ समय में तो दोबारा नहीं होंगी।