#4 लड़खड़ाए अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना के साथ हुए मैच के बाद पहली बार रिंग में अपनी वापसी की और उन्होंने सऊदी अरब में रुसेव को एक कास्केट मैच में फेस किया। मैच के दौरान टेकर रूसेव को पंच मारने लगे और अचानक से वह अपना मोमेंटम खो बैठे जिसके कारण वह गिरने ही वाले थे कि उन्होंने रोप्स को पकड़कर अपने आप को बचा लिया।
इसके बाद रूसेव ने भी एक गलती की जब उन्हें का कास्केट के अंदर डाला गया तब उनका सिर पूरी तरह से अंदर नहीं था जिसके बाद उन्होंने अपने सिर को नीचे किया ताकि कास्केट आसानी से बंद हो पाए।
Edited by Staff Editor