एक चीज जो प्रो रैसलिंग मैच में देखने में काफी अच्छी लगती हैं, वो हैं जब रिंग में दो या उससे ज्यादा लोग मौजूद हो, क्योंकि तब पूरा मौका होता हैं सुपरस्टार्स के पास अपनी चतुराई दिखाने का।
अगर अपने मूव को अच्छे से खत्म किया तो सबके सामने उभर कर भी आ जाती हैं। काउंटर हमेशा तभी किया जाता है, जब रेगुलर मूव्स और फिनशर काम ना आ रहा हो। काफी बार तो ऐसा होता हैं कि फैंस को काउंटर मूव्स ही मैच में से याद रह जाते हैं।
काउंटर हमेशा से ही प्रो रैसलिंग मैच का अहम हिस्सा रहा हैं। यह आपको एंटरटेन करते हैं और यह किसी भी सुपरस्टार की चपलता भी दिखाता हैं। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो यह कभी भी कर सकते हैं । अभी के लिए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ WWE सुपरस्टार्स पर।
Published 24 Jun 2016, 18:01 IST