WWE इतिहास के 10 सबसे अच्छे काउंटर मूव्स

एक चीज जो प्रो रैसलिंग मैच में देखने में काफी अच्छी लगती हैं, वो हैं जब रिंग में दो या उससे ज्यादा लोग मौजूद हो, क्योंकि तब पूरा मौका होता हैं सुपरस्टार्स के पास अपनी चतुराई दिखाने का। अगर अपने मूव को अच्छे से खत्म किया तो सबके सामने उभर कर भी आ जाती हैं। काउंटर हमेशा तभी किया जाता है, जब रेगुलर मूव्स और फिनशर काम ना आ रहा हो। काफी बार तो ऐसा होता हैं कि फैंस को काउंटर मूव्स ही मैच में से याद रह जाते हैं। काउंटर हमेशा से ही प्रो रैसलिंग मैच का अहम हिस्सा रहा हैं। यह आपको एंटरटेन करते हैं और यह किसी भी सुपरस्टार की चपलता भी दिखाता हैं। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो यह कभी भी कर सकते हैं । अभी के लिए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ WWE सुपरस्टार्स पर। #10 रोलिन्स का रोमन रेंस को हराने के लिए उनको आउट स्मार्ट करना

Ad
youtube-cover
Ad

हम इस मैच से शुरू करते हैं। यह काफी अच्छा मूव था, खासकर रेंस WWE की हिस्ट्री में सबसे अच्छा स्पीयर करते हैं। इन दोनों की दुश्मनी काफी पुरानी रही हैं, जिससे यह मैच काफी अच्छा बन गया। यह दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं और यह बात पिछले रविवार देखने को भी मिली। रोलिन्स जोकि रेंस से एक कदम आगे निकले और उन्होंने रेंस के स्पियर को काउंटर करते हुए उन्हें पेडिग्री दे दी। इसके बाद उन्होंने एक और पेडिग्री दिया और रेंस को हरा दिया। #9 सुपरकिक फ़्रोम हेल

youtube-cover
Ad

शेल्टन बेंजामिन WWE के ऐसे सुपरस्टार रहे, जिन्हें कभी भी इतना ज्यादा रेट नहीं किया गया। वर्ल्ड की सबसे अच्छी टैग टीम के टूटने के बाद से, बेंजेमिन ने सिंगल मुकाबलों में लड़ते नज़र आए। बेंजेमिन 2005 में चमके, जब उनका सामना हुआ शॉन माइकल से रॉ में गोल्ड रश टूर्नामेंट के लिए। इन दोनों में जीतने वाला सुपरस्टार लड़ने वाला था बतिस्ता से वो भी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए। इन दोनों के बीच शानदार मैच हुआ, जिसमे बेंजेमिन के फुर्ती नज़र और उसके साथ माइकल भी पूरी लय में थे। उस मैच के दौरान बेंजामिन को माइकल ने शानदार काउंटर सुपरकिक दिया और वो मैच जीत गए। #8 रोमन रेंस का कोडी रोड्स को सुपरमैन पंच

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस के सुपरमैन पंच की सबसे खास बात यह हैं कि वो यह कभी दे सकते हैं, जैसे की रैंडी ओर्टन अपना RKO कभी दे देते हैं। रॉ में सामना हुआ शील्ड का बिग ई, कोडी रोड्स और गोल्डस्ट से। उस मैच में रोड्स ने रेंस को डिसास्टर किक मारी, जिससे रेंस काफी हैरान रह गए। हालांकि जब रोड्स ने दोबारा कोशिश की तो रेंस ने उन्हें सुपरमैन पंच दे डाला। रोड्स को लगा कि उन्होंने रेंस को फंसा लिया हैं, लेकिन रेंस काफी तेज़ नज़र आए और यह मैच शील्ड ने अपने नाम किया। 7 एज ने रे मैस्टीरियो को स्पियर दिया

youtube-cover
Ad

एज एक और ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके पास खतरनाक स्पियर हैं। वही दूसरी तरफ थे रेमिस्टीरियो जोकि कभी भी कुछ भी कर सकते थे। उनका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट था कि वो बहुत फुर्तीले थे। मैस्टीरियो ने एज को रॉयल रंबल 2008 में चैंपियनशिप के लिए कड़ी टक्कर दी। मैस्टीरियो ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन अंत में एज ने मिस्टीरियो को हवा में स्पियर दिया और यह मैच जीत लिया। #6 एडी गुरेरो का चैम्पियन बनना

youtube-cover
Ad

एडी गुरेरो झूठ बोलते थे, चीटिंग करते थे, लेकिन वो काफी अच्छे रैसलर भी थे। उनकी लेगेसी WWE तब और बढ़ गई जब उन्होने 2004 में ब्रॉक लेसनर को चैंपियनशिप के लिए हराया। गुरेरो के लिए उनके काउंटर मूव्स काफी अच्छे साबित हुए, जिसकी बदौलत वो लेसनर को हरा पाए। गुरेरो ने अपनी चीटिंग स्किल्स का अच्छा उपयोग किया और रेफरी को नोक्ड आउट कर दिया। उन्होंने लेसनर के F-5 को काउंटर करते हुए, उन्हें चैंपियनशिप बेल्ट पर DDT दे डाला। उसके बाद उन्होंने फ्रॉग स्पलैश की मदद से मैच अपने नाम किया। 5 RKO

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन और सैथ रोलिन्स का सामना हुआ पिछले साल की रैसलमेनिया में। वो मैच उस रात के सबसे अच्छे मैच में से था, रोलिन्स वो मुक़ाबला नहीं जीत पाए। जब वो ऑर्टन को कर्ब स्टोम्प देने गए, तभी ऑर्टन ने उसे काउंटर किया अपने फिनिशर RKO से और उन्होंने वो इतना अच्छा किया कि अंत में वो ही मुक़ाबला जीत गए। हालांकि वो रात रॉलिन्स के लिए भी अच्छी रही क्योंकि उसी रात वो WWE चैम्पियन बने। #4 सिजेरो का सबसे बड़ा हथियार अपर कट

youtube-cover
Ad

जब भी सिजेरो अपरकट का इस्तेमाल करते हैं, तो वो काफी खास होता हैं। वो काफी प्रभावशाली मूव हैं। सिजेरो ने 2015 में जॉन सीना का यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए उनका ओपन चैलेंज स्वीकार किया। सीना ने ओपन चैलेंज के जरिये शानदार काम किया और उनके और सिजेरो के बीच हुआ मुक़ाबला भी काफी अच्छा रहा। सिजेरो को काफी बार नज़रअंदाज़ कर दिया गया, लेकिन वो एक शानदार टेक्निशियन हैं। सीना ने भी सिजेरो के स्विंग को उसी तरह काउंटर किया, जिस तरह सिजेरो ने उनके फाइव नकल शफल को किया था। सिजेरो ने एक आदत बना ली हैं कि जब भी उनका विरोधी हवा में होगा, तब वो उसे अपरकट देंगे। उन्होंने पहले सीना के AA को काउंटर किया रोप्स की मदद से, उसके बाद उन्हें हवा में उछाल कर उनको अपरकट दे दिया। #3 स्ट्रीक Vs करियर मैच

youtube-cover
Ad

शॉन माइकल और अंडर टेकर के बीच 90 के दशक में एक बार शॉर्ट प्रोग्राम हुआ, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह दोनों आगे जाकर क्या देने वाले हैं। इन दोनों के बीच मुक़ाबला हुआ रैसलमेनिया में। ऐसा लग रहा था कि माइकल अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ देंगे, लेकिन अंडरटेकर ने अपना रैसलमेनिया का रिकॉर्ड कायम रखा। पहले माइकल ने अंडरटेकर को सुपर किक दी और उन्हें पिन करने की कोशिश की। उसके बाद अंडरटेकर ने माइकल को टोंबस्टोन दिया, जिसे माइकल झेल गए, लेकिन उसके बाद उन्होंने माइकल को एक और टोंबस्टोन दिया और अपनी स्ट्रीक बचा ली। #2 हवा में RKO

youtube-cover
Ad

आज तक जो जबसे अच्छा RKO रैंडी ऑरर्टन ने दिया हैं, वो आया था इवान बॉर्न के खिलाफ मंडे नाइट रॉ में, जहां बॉर्न उनके खिलाफ शूटिंग स्टार प्रैस की कोशिश कर रहे थे, तभी ऑर्टन ने उन्हें RKO दे दिया। जब बात स्लैमी अवार्ड्स की आई तो ऑर्टन, जॉन सीना से हार गए। ऑर्टन ने उसके बाद ट्विटर के जरिये सबको कहा कि किसी भी हालत में इस RKO को स्टेज पर दिए AA से नहीं जोड़ा जा सकता। #1 एडी गुरेरो Vs कर्ट एंगल

youtube-cover
Ad

यह वाला काउंटर इस लिस्ट में शामिल दूसरे काउंटर से सबसे अच्छा हैं। यह कोई हार्ड हिटिंग मूव नहीं था, बल्कि जिस तरह कर्ट एंगल और एडी गुरेरो का मैच खत्म हुआ, वो ज्यादा अच्छा था। मैच के बीच में गुरेरो का जूता पैर से निकल रहा था, लेकिन उन्होंने इसको अपने फायदे में इस्तेमाल किया। जब एंगल ने इन्हें अपने एंगल लॉक में फंसाया तभी एडी ने अपना पैर निकाल लिया और उन्हें पिन करकर मैच अपने नाम कर लिया। एडी को हमेशा ही उनकी बेईमानी के लिए जाना जाता है और उन्होने एक बार इसकी वजह से चैंपियनशिप रिटेन कर ली। यह मैच अभी भी सारे फैंस को याद हैं,। लेखक- सारा, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications