Ad
Ad
शेल्टन बेंजामिन WWE के ऐसे सुपरस्टार रहे, जिन्हें कभी भी इतना ज्यादा रेट नहीं किया गया। वर्ल्ड की सबसे अच्छी टैग टीम के टूटने के बाद से, बेंजेमिन ने सिंगल मुकाबलों में लड़ते नज़र आए। बेंजेमिन 2005 में चमके, जब उनका सामना हुआ शॉन माइकल से रॉ में गोल्ड रश टूर्नामेंट के लिए। इन दोनों में जीतने वाला सुपरस्टार लड़ने वाला था बतिस्ता से वो भी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए। इन दोनों के बीच शानदार मैच हुआ, जिसमे बेंजेमिन के फुर्ती नज़र और उसके साथ माइकल भी पूरी लय में थे। उस मैच के दौरान बेंजामिन को माइकल ने शानदार काउंटर सुपरकिक दिया और वो मैच जीत गए।
Edited by Staff Editor