Ad
Ad
एडी गुरेरो झूठ बोलते थे, चीटिंग करते थे, लेकिन वो काफी अच्छे रैसलर भी थे। उनकी लेगेसी WWE तब और बढ़ गई जब उन्होने 2004 में ब्रॉक लेसनर को चैंपियनशिप के लिए हराया। गुरेरो के लिए उनके काउंटर मूव्स काफी अच्छे साबित हुए, जिसकी बदौलत वो लेसनर को हरा पाए। गुरेरो ने अपनी चीटिंग स्किल्स का अच्छा उपयोग किया और रेफरी को नोक्ड आउट कर दिया। उन्होंने लेसनर के F-5 को काउंटर करते हुए, उन्हें चैंपियनशिप बेल्ट पर DDT दे डाला। उसके बाद उन्होंने फ्रॉग स्पलैश की मदद से मैच अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor