Ad
Ad
जब भी सिजेरो अपरकट का इस्तेमाल करते हैं, तो वो काफी खास होता हैं। वो काफी प्रभावशाली मूव हैं। सिजेरो ने 2015 में जॉन सीना का यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए उनका ओपन चैलेंज स्वीकार किया। सीना ने ओपन चैलेंज के जरिये शानदार काम किया और उनके और सिजेरो के बीच हुआ मुक़ाबला भी काफी अच्छा रहा। सिजेरो को काफी बार नज़रअंदाज़ कर दिया गया, लेकिन वो एक शानदार टेक्निशियन हैं। सीना ने भी सिजेरो के स्विंग को उसी तरह काउंटर किया, जिस तरह सिजेरो ने उनके फाइव नकल शफल को किया था। सिजेरो ने एक आदत बना ली हैं कि जब भी उनका विरोधी हवा में होगा, तब वो उसे अपरकट देंगे। उन्होंने पहले सीना के AA को काउंटर किया रोप्स की मदद से, उसके बाद उन्हें हवा में उछाल कर उनको अपरकट दे दिया।
Edited by Staff Editor