WWE में किए गए 10 मज़ेदार फैंस द्वारा चैंट्स और उनके पीछे की कहानियां

6818d-1502985063-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में फैंस के इंटरेक्शन की काफी जरूरत पड़ती है। आप दो टैलेंटेड परफॉर्मर्स को एक साथ रिंग के अंदर दाल सकते हैं और दोनों ही रैसलर बेहतरीन मुकाबला लड़ सकते हैं लेकिन जब तक मैच में फैंस इन्वॉल्व नहीं होंगे मैच में मज़ा नहीं आएगा। फैंस अपने फेवरेट रैसलर्स को रिंग में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और 2017 में फैन इन्वॉल्वमेंट इतनी ज्यादा हो गई है कि कई मौकों पर WWE ने काफी मैचों के बुकिंग निर्णय फैंस की डिमांड पर लिए हैं और काफी कैरक्टर्स को डेवलप भी किया है। WWE में चांट्स का विशेष महत्व है। आइए नज़र डालते हैं WWE के 10 मज़ेदार फैन चांट्स और उनके पीछे की कहानियां...


ब्लू-तिस्ता! (Blue-tista)

2013-14 में बतिस्ता की वापसी के बारे में जितनी कम बातें कहीं जाएं उतना बेहतर होगा। WWE ने बतिस्ता को रॉयल रम्ब्ल जीतने के लिए बुलाया था और रैसलमेनिया 30 में उन्हें रैंडी ओर्टन से भिड़ाना चाहती थी, लेकिन फैंस को WWE का यह निर्णय पसंद नहीं आया। रैसलमेनिया के बाद ट्रिपल एच और रैंडी ओर्टन के साथ मिलकर बतिस्ता ने 'एवोल्यूशन' नाम का ग्रुप बनाया और WWE पेबैक में सिक्स मैन टैग टीम में उनका शील्ड से मुकाबला था। जैसे ही बतिस्ता लड़ने आए फैंस ने उनकी पोशाक को लेकर 'ब्लू-तिस्ता' का चांट किया।

दिस रेफरी सक्स! (This ref sucks)

3666a-1502985766-800

NXT टेकओवर में समय सैमी जेन और एड्रिअान नेविल के मैच में अंडरडॉग फ्रॉम अंडरग्राउंड के नाम से मशहूर सैमी जेन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे थे और NXT चैंपियन बनने के करीब थे। लेकिन इसके पहले हुए मुकाबलों में नेविल ने रेफरी को रिंग के बाहर खींचकर सैमी जेन को चैंपियन बनने से रोका था। टेकओवर में जब दोनों की भिड़ंत हुई तो फैंस ने अपनी नाराज़गी जाहिर की और 'दिस रेफरी सक्स' के चांट्स शुरू किए। जेन ने आख़िरकार मैच जीता और चैंपियन बने।

वी वांट रीफंड्स! (We Wants Refunds)

c457f-1502999123-800

2014 में एक्सट्रीम रूल्स के समय यह घोषणा की गई थी WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को मिला दिया जाएगा और इस सिंगल टाइटल के लिए रैंडी ओर्टन और जॉन सीना के बीच भिड़ंत होगी। हालांकि पीपीवी की शुरुआत में फैन फेवरेट डेनियल ब्रायन बतिस्ता से अपना मुकाबला हार गए जिससे फैंस बेहद नाराज़ थे। सीना और ओर्टन के बीच हुए मैच में फैंस ने अपनी नाराज़गी जाहिर की और वी वांट रीफंड्स के चांट्स लगाए।

शॉन वाज़ बेटर! (Shawn was better)

d0c6b-1502999956-800

रैसलमेनिया 25 और 26 में अंडरटेकर का सामना शॉन माइकल्स से हुआ था और यह दोनों ही मैच शानदार हुए थे। हालांकि माइकल्स अंडरटेकर को हराने में नाकाम रहे और अंडरटेकर की रैसलमेनिया में स्ट्रीक जारी रही। रैसलमेनिया 27 में अंडरटेकर का स्ट्रीक तोड़ने की जिम्मेदारी ट्रिपल एच को मिली। हालांकि इस मैच के लिए बिल्ड अप माइकल्स के साथ मैच की तुलना में थोड़ा कमतर था और एक प्रोमो सेगमेंट में फैंस ने ट्रिपल एच को इस बात का अंदाज़ा दिलाते हुए 'शॉन वाज़ बेटर' के चांट्स लगाए।

हेय, वी वांट सम बेली! (Heeeeey, we want some Bayley)

11404-1503000843-800

NXT के समय में बेली बेहद पॉपुलर थीं और WWE ने मेन रोस्टर में उन्हें लाने के बाद उन्हें बेहद गलत तरीके से बुक किया है। बेली की दर्शकों के बीच अपील बेहद अधिक थी और युरोपियन टूर के लिए WWE की टीम UK आई थी। बेली के एक मैच के दौरान फैंस उनका उत्साह बढ़ाने के लिए 'हेय, वी वांट सम बेली' के चैंट्स बनाए थे। शार्लेट के ख़िलाफ ग्लासगो में रॉ के एक एपिसोड में भी फैंस ने बेली का उत्साह बढ़ाने के इस चांट का इस्तेमाल किया था।

प्लीज़ डोंट डाय! (Please Don't Die)

64180-1503002913-800

प्रो रैसलिंग एक खतरनाक बिज़नेस है जहां रैसलर्स फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए अपनी बॉडी को खतरे में डालते रहते हैं। एजे स्टाइल्स, कलिस्टो, सैमी जेन जैसे हाई फ्लाइंग स्टार्स कई बात जरूरत से ज्यादा रिस्क लेते हैं। हालंकि 2017 में फैंस को इन मूव्स से होने वाले खतरे का अंदाज़ा होता है और जब भी उन्हें लगता है कि सुपरस्टार्स जरूरत से ज्यादा खतरा मोल ले रहे हैं तो वह 'प्लीज़ डोंट डाय' का चांट लगाते हैं।

फ्रूटी पेबल्स! (Fruity Pebbles)

20872-1503004126-800

रैसलमेनिया 27 और 28 में WWE लेजेंड जॉन सीना की फिउड द रॉक के साथ हुई थी। रॉक WWE में अब काफी कम नज़र आते हैं लेकिन जब भी वह आते हैं बेहद एंटरटेनिंग प्रोमोज़ देते हैं। रैसलमेनिया 27 के पहले ऐसे ही एक प्रोमो में रॉक ने सीना के नाश्ते का मज़ाक उड़ाया था। सीना 'फ्रूटी पेबल्स' ब्रांड के एक खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल कर रहे थे और रॉक ने सीना द्वारा अलग-अलग रंग की टी शर्ट पहनने का रेफ्रेंस देते हुए उसकी तुलना फ्रूटी पेबल्स से की थी। जब दोनों की बाउट हुई तो फैंस ने 'फ्रूटी पेबल्स' के काफी चांट्स लगाकर माहौल को मज़ेदार बना दिया।

सेक्सशुअल चॉकलेट! (Sexual Chocolate)

753dd-1503006381-800

मार्क हेनरी WWE के सफल रैसलर्स में से एक हैं, लेकिन साल 2000 में एटीट्यूड एरा के दौरान वह एक अजीबोगरीब स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन अपने से उम्र में काफी बड़ी मे यंग के साथ लव अफेयर में थे। में यंग के साथ ही नहीं बल्कि मार्क हेनरी काफी वीमेन रैसलर्स के साथ अफेयर में इन्वॉल्व थे। उनके रोमांटिक अंदाज़ को देखते हुए फैंस ने उनके लिए 'सेक्सशुअल चॉकलेट' का चांट बनाया था।

वेंडीज़! (Wendy's)

b9371-1503007443-800

2010 में नेक्सस को लेकर WWE ने कई खराब स्टोरीलाइन बनाईं थीं। समरस्लैम 2010 में जब नेक्सस दल की टीम WWE से हार हुई तो नेक्सस के सातों मेंबर्स का जॉन सीना ने मज़ाक उड़ाया और कई एंटरटेनिंग प्रोमोज़ दिए। ऐसे ही एक प्रोमो में हीथ स्लेटर को उन्होंने वेंडीज़ से आई लड़की कहा। हीथ स्लेटर की हेयरस्टाइल लड़कियों जैसी थी और सीना के इस प्रोमो के बाद फैंस ने 'वेंडीज़' का चांट शुरू कर दिया।

दैट्स व्हाट शी सेड! (That's what she said)

29808-1503008081-800

2016 में डेनियल ब्रायन जब WWE से रिटायरमेंट स्पीच दे रहे थे तो सारे फैंस काफी इमोशनल हो गए थे। हालांकि ब्रायन ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की और बताया कि वह ब्री बैला के साथ एक बेबी करने का प्लान कर रहे हैं। फैंस ने ब्रायन की इस बात पर 'यस यस' के चांट्स लगाए। और डेनियल ब्रायन ने फिर कहा 'दैट्स व्हाट ब्री सेज़ ऑल द टाइम' (ब्री बैला भी हमेशा यही कहतीं हैं)। ब्रायन की इस बात के बाद फैंस ने फिर चांट्स लगाने शुरू कर दिए 'दैट्स व्हाट शी सेड।' लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: मनु मिश्रा