दैट्स व्हाट शी सेड! (That's what she said)
Ad
2016 में डेनियल ब्रायन जब WWE से रिटायरमेंट स्पीच दे रहे थे तो सारे फैंस काफी इमोशनल हो गए थे। हालांकि ब्रायन ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की और बताया कि वह ब्री बैला के साथ एक बेबी करने का प्लान कर रहे हैं। फैंस ने ब्रायन की इस बात पर 'यस यस' के चांट्स लगाए। और डेनियल ब्रायन ने फिर कहा 'दैट्स व्हाट ब्री सेज़ ऑल द टाइम' (ब्री बैला भी हमेशा यही कहतीं हैं)। ब्रायन की इस बात के बाद फैंस ने फिर चांट्स लगाने शुरू कर दिए 'दैट्स व्हाट शी सेड।' लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor