दिस रेफरी सक्स! (This ref sucks)
Ad
NXT टेकओवर में समय सैमी जेन और एड्रिअान नेविल के मैच में अंडरडॉग फ्रॉम अंडरग्राउंड के नाम से मशहूर सैमी जेन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे थे और NXT चैंपियन बनने के करीब थे। लेकिन इसके पहले हुए मुकाबलों में नेविल ने रेफरी को रिंग के बाहर खींचकर सैमी जेन को चैंपियन बनने से रोका था। टेकओवर में जब दोनों की भिड़ंत हुई तो फैंस ने अपनी नाराज़गी जाहिर की और 'दिस रेफरी सक्स' के चांट्स शुरू किए। जेन ने आख़िरकार मैच जीता और चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor