हेय, वी वांट सम बेली! (Heeeeey, we want some Bayley)
Ad
NXT के समय में बेली बेहद पॉपुलर थीं और WWE ने मेन रोस्टर में उन्हें लाने के बाद उन्हें बेहद गलत तरीके से बुक किया है। बेली की दर्शकों के बीच अपील बेहद अधिक थी और युरोपियन टूर के लिए WWE की टीम UK आई थी। बेली के एक मैच के दौरान फैंस उनका उत्साह बढ़ाने के लिए 'हेय, वी वांट सम बेली' के चैंट्स बनाए थे। शार्लेट के ख़िलाफ ग्लासगो में रॉ के एक एपिसोड में भी फैंस ने बेली का उत्साह बढ़ाने के इस चांट का इस्तेमाल किया था।
Edited by Staff Editor