फ्रूटी पेबल्स! (Fruity Pebbles)
Ad
रैसलमेनिया 27 और 28 में WWE लेजेंड जॉन सीना की फिउड द रॉक के साथ हुई थी। रॉक WWE में अब काफी कम नज़र आते हैं लेकिन जब भी वह आते हैं बेहद एंटरटेनिंग प्रोमोज़ देते हैं। रैसलमेनिया 27 के पहले ऐसे ही एक प्रोमो में रॉक ने सीना के नाश्ते का मज़ाक उड़ाया था। सीना 'फ्रूटी पेबल्स' ब्रांड के एक खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल कर रहे थे और रॉक ने सीना द्वारा अलग-अलग रंग की टी शर्ट पहनने का रेफ्रेंस देते हुए उसकी तुलना फ्रूटी पेबल्स से की थी। जब दोनों की बाउट हुई तो फैंस ने 'फ्रूटी पेबल्स' के काफी चांट्स लगाकर माहौल को मज़ेदार बना दिया।
Edited by Staff Editor