वेंडीज़! (Wendy's)
Ad
2010 में नेक्सस को लेकर WWE ने कई खराब स्टोरीलाइन बनाईं थीं। समरस्लैम 2010 में जब नेक्सस दल की टीम WWE से हार हुई तो नेक्सस के सातों मेंबर्स का जॉन सीना ने मज़ाक उड़ाया और कई एंटरटेनिंग प्रोमोज़ दिए। ऐसे ही एक प्रोमो में हीथ स्लेटर को उन्होंने वेंडीज़ से आई लड़की कहा। हीथ स्लेटर की हेयरस्टाइल लड़कियों जैसी थी और सीना के इस प्रोमो के बाद फैंस ने 'वेंडीज़' का चांट शुरू कर दिया।
Edited by Staff Editor