WWE द्वारा पिछले 10 सालों के सबसे हैरान कर देने वाले रिलीज

WWE एक कन्वेयर बेल्ट की तरह काम करती है, मतलब जैसे ही कोई नया रैसलर आता है, तो किसी पुराने की रवानगी तय होती है, और ये सिलसिला चलता रहता है। 2016 में कम्पनी ने सबसे ज़्यादा रैसलर्स रिलीज़ किये थे और उन सबका कारण था कॉस्ट कटिंग। हालांकि एक तरफ जहां कई रैसलर्स के जाने से रैसलिंग कम्युनिटी हतप्रभ थी वही कुछ के रिलीज़ होने पर किसी को अजीब नहीं लगा, इनमें सबसे अहम था 2014 में JTG और हाल में समर रे का रिलीज़ किया जाना। अब और ज़्यादा वक़्त ना लेते हुए आपको बताते हैं उन 10 रैसलर्स के बारे में जो एकाएक WWE से हटा दिए गए और जिसकी वजह से पूरा बिज़नेस था। #10 ड्रू मैकइंटायर 5c562-1509308450-500 ड्रू मैकइंटायर एक ऐसा नाम हैं जिनके काम से ना सिर्फ WWE के बैकस्टेज ऑफिशल्स बल्कि खुद विंस भी काफी इम्प्रेस थे, और उन्होंने खुद इस स्कॉटिश सुपरस्टार को फ्यूचर चैंपियन बताया था, लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीता वैसे वैसे ड्रू अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे, और फिर उन्हें 3एमबी के साथ जोड़ दिया गया,जिसे एक जॉबर की तरह इस्तेमाल किया जाता था, और फिर 2014 में कम्पनी ने उन्हें और जिंदर महल को रिलीज कर दिया। इसके बाद ड्रू ने टीएनए और इंडिपेंडेंट सर्किट में अपने जौहर दिखाए जिसकी वजह से WWE ने उन्हें दोबारा साइन किया और वो मौजूदा एनेक्सटी चैंपियन हैं। #9 शेल्टन बेंजामिन ef5e2-1509307610-500 अगर कोई रैसलर मनी इन द बैंक जैसे पे-पर-व्यू की हाईलाइट हो और फिर एकाएक हटा दिया जाए तो आप क्या कहेंगे? ज़ाहिर है कि आपको एक शॉक लगेगा, और ठीक कुछ ऐसा ही हुआ था जब रैसलमेनिया 26 के बाद शेल्टन को WWE ने रिलीज़ कर दिया। शेल्टन ने उन दिनों ECW से स्मैकडाउन पर शिफ्ट किया था और उनपर सभी की निगाहें थी, क्योंकि वो एक उभरते हुए सितारे थे, लेकिन शायद WWE को कुछ और ही लगा। WWE से हटते ही उन्होंने रिंग ऑफ हॉनर पर अपने जलवे दिखाए और आखिरकार WWE ने उन्हें दोबारा साइन किया और फिर से स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया, जहां वो अभी चैड गेबल के साथ एक टैग टीम की तरह परफॉर्म कर रहे हैं। वो एक इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। #8 ब्रोडस क्ले 4698f-1509307986-500 ब्रोडस क्ले ने जब फंकसोरस की तरह से WWE में एंट्री करी तो वो काफी प्रभावशाली रहे और उसकी वजह से नेओमी को भी अपनी शुरुआत मिली। यहां देखने वाली बात ये है कि बाद में टेंसई ने इस ग्रुप को जॉइन किया और इसका नाम बन गया टन्स ऑफ फंक। हालांकि एक वक्त के बाद क्ले एक हील बन गए और उसके बावजूद उन्हें फैंस से काफी पुश मिल रहा था, लेकिन शायद उन्हें WWE ऑफिशल्स से उतना पुश नहीं मिला और वो एक न्यू कमर ज़ेवियर वुड्स से हारने लगे। इसके बाद उन्हें एनेक्सटी भेजा गया जहां वो नेविल की चैंपियनशिप के लिए फाइट करते मगर उससे पहले ही वो रिलीज़ कर दिए गए। वो अगस्त तक इम्पैक्ट रैसलिंग में टॉयरस के नाम से फाइट कर रहे थे, जहां से उन्होंने रिलीज़ मांगी और वो मंज़ूर हो गई। #7 डेमियन सैनडाउ 070e3-1509306620-500 डेमियन सैनडाउ एक मनी इन द बैंक विनर भी हैं और सबसे ज़रूरी बात ये है कि उन्हें बहुत अच्छा रिएक्शन भी मिला जब वो मिज़ के बॉडी डबल वाली स्टोरीलाइन का हिस्सा बने। उन्हें और पुश मिला जब वो मिज़ को अटैक कर कर्टिस एक्सेल के साथ जुड़े, और एक टैग टीम बनाई जिसका नाम मेगा पावर्स के नाम से प्रेरित होकर हुआ मेटा पावर्स। हालांकि इस सब के बावजूद उन्हें एक बहुत अच्छा ऑडियंस रिएक्शन मिल रहा था, लेकिन फिर चूंकि कम्पनी के पास उनके लिए कोई ऑप्शन नहीं था तो वो रिलीज़ कर दिए गए। इसके बाद वो टीएनए में एक बहुत ही छोटे समय के लिए रहे और उन्हें कोई खास नाम नहीं मिला। #6 जैक स्वैगर c1c7b-1509309167-500 जैक स्वैगर जब 5 साल के थे तबसे ही वो रैसलिंग के फैन थे और उन्होंने WWE में आने से पहले ही अपनी एक पहचान बना ली थी। यहां देखने वाली बात है कि स्वैगर को 2 दशकों का अनुभव है और उन्होंने एक दशक तो सिर्फ WWE में गुजारा है। ऐसा कहा जा रहा है कि WWE के संग अपने आखिरी दिनों में वो हर चीज़ में काफी दखलंदाजी करते थे। वो एक WWE चैंपियन भी रहे है और साथ ही मनी इन द बैंक विनर भी। ऐसा कहा जाता है कि 2016 के ड्राफ्ट के दौरान जब उनका ट्रांसफर स्मैकडाउन पर किया गया तो ये उम्मीद थी कि वो वहां और अच्छा परफॉर्म कर सकेंगे, लेकिन तभी ये खबर आई कि उन्होंने WWE से अपने रिलीज़ की बात की है, और पहले तो कम्पनी ने इसका खंडन किया, लेकिन बाद में खुद ही एक प्रेस विज्ञप्ति देकर इस बात को सत्यापित कर दिया। इसके बाद से स्वैगर इंडिपेंडेंट सर्किट पर परफॉर्म कर रहे हैं। #5 अल्बर्टो डेल रियो fbc2c-1509309591-500 अल्बर्टो पिछले कुछ वक्त में काफी गलत वजहों से ही सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन 2015 में रिटर्न करने से एक साल पहले वो अपने एक रेसिस्ट जोक की वजह से कम्पनी द्वारा निष्काषित भी किए जा चुके थे। ये सब उस समय हुआ जब वो कुछ वक्त पहले मनी इन द बैंक मैच को जीतकर सुर्खियां बटोर चुके थे। लोग इस बात को मान ही नहीं पा रहे थे कि उनके सरीखे कैलिबर वाले रैसलर को इस तरह से रुखसती मिल रही है। वो जब वापस आए तो उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जीती थी, लेकिन फिर कुछ वक्त बाद सितम्बर 2016 में उन्हें कम्पनी से रुक्सत कर दिया गया। #4 वेड बैरेट 55820-1509310025-500 वेड बैरेट अपने करियर के दौरान कई ग्रुप्स के साथ रहे जैसे नेक्सस, द लीग ऑफ नेशन्स। उनके पूरे करियर में उन्होंने कई किरदार बदले जैसे कि बैड न्यूज़ बैरेट और किंग बैरेट। इस सब के इलावा वो 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं। एक कमाल की बात ये है कि जब मई 2016 में वो रिलीज़ हुए तब उन्होंने खुद इस बिज़नेस के लिए अपने जोश को कम पाया। आजकल वो अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यहां आपको बताना चाहेंगे, कि वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। #3 एमा 247df-1509311315-500 ऐसा नहीं है कि एमा पहली बार WWE से रिलीज़ की गई है, लेकिन यहां देखने वाली बात ये है कि एक तरफ जहां एमालीना एक फेलियर था तो वहीं रिलीज़ के 1 घंटे के अंदर उनके द्वारा पेपर्स को साइन करना एक और बड़ी बात है, और ये 2017 की सबसे शॉकिंग घटनाओं में से एक है। एमा ने एनेक्सटी के हील और बेबीफेस रोल्स में अच्छा काम किया है और इसी वजह से उन्हें मेन रॉस्टर में भी भेजा गया,लेकिन कम्पनी बेली, साशा की ओर ज़्यादा ध्यान केंद्रित किए हुए है और शायद इसी वजह से जब एम्प्रेस ऑफ टुमारो आसका ने डेब्यू किया था, और उसके बाद भी एमा लगातार हारती रहीं। आखिरकार जब कम्पनी को ये लगा कि वो अब आगे किसी स्टोरीलाइन में फिट नहीं रहेंगी, तो उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। #2 डेनियल ब्रायन 8d29e-1509310722-500 इस बात के बीच में डेनियल ब्रायन ने कुछ ज़्यादा ही अग्रेशन दिखाया और एनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स को उनकी ही टाई से चोक करने की कोशिश की जो WWE ऑफिशल्स को नागवार गुजरी जिसकी वजह से उन्हें जून 2010 में कम्पनी द्वारा रिलीज़ कर दिया गया, लेकिन उसी साल समरस्लैम पर वो वापस आए और एक ऐसी छाप छोड़ी कि वो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। #1 ऑस्टिन एरीज adbff-1509311207-500 ऑस्टिन एरीज ने मार्च 2016 में एनेक्सटी पर डेब्यू किया, और उसके बाद कुछ महीनों बाद एक चोट की वजह से उन्हें कमेंट्री पर बिठा दिया गया। उन्होंने नेविल को कई बार चैलेंज किया लेकिन वो हर बार असफल रहे, यहां तक कि रैसलमेनिया के किक ऑफ में भी उनका रिज़ल्ट वही रहा, लेकिन जिस बात की वजह से विवाद हुआ वो था उनको कोई रॉयल्टी ना मिलना, क्योंकि उनका नाम या मैच डीवीडी का हिस्सा नहीं थे। अक्टूबर 2017 में उनका नो फाइट कलॉज़ खत्म हो गया है और अब वो कभी भी कहीं भी फाइट और डेब्यू कर सकते हैं। लेखक: फिलिपा मरी, अनुवादक: अमित शुक्ला