Ad
अगर कोई रैसलर मनी इन द बैंक जैसे पे-पर-व्यू की हाईलाइट हो और फिर एकाएक हटा दिया जाए तो आप क्या कहेंगे? ज़ाहिर है कि आपको एक शॉक लगेगा, और ठीक कुछ ऐसा ही हुआ था जब रैसलमेनिया 26 के बाद शेल्टन को WWE ने रिलीज़ कर दिया। शेल्टन ने उन दिनों ECW से स्मैकडाउन पर शिफ्ट किया था और उनपर सभी की निगाहें थी, क्योंकि वो एक उभरते हुए सितारे थे, लेकिन शायद WWE को कुछ और ही लगा। WWE से हटते ही उन्होंने रिंग ऑफ हॉनर पर अपने जलवे दिखाए और आखिरकार WWE ने उन्हें दोबारा साइन किया और फिर से स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया, जहां वो अभी चैड गेबल के साथ एक टैग टीम की तरह परफॉर्म कर रहे हैं। वो एक इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।
Edited by Staff Editor