Ad
डेमियन सैनडाउ एक मनी इन द बैंक विनर भी हैं और सबसे ज़रूरी बात ये है कि उन्हें बहुत अच्छा रिएक्शन भी मिला जब वो मिज़ के बॉडी डबल वाली स्टोरीलाइन का हिस्सा बने। उन्हें और पुश मिला जब वो मिज़ को अटैक कर कर्टिस एक्सेल के साथ जुड़े, और एक टैग टीम बनाई जिसका नाम मेगा पावर्स के नाम से प्रेरित होकर हुआ मेटा पावर्स। हालांकि इस सब के बावजूद उन्हें एक बहुत अच्छा ऑडियंस रिएक्शन मिल रहा था, लेकिन फिर चूंकि कम्पनी के पास उनके लिए कोई ऑप्शन नहीं था तो वो रिलीज़ कर दिए गए। इसके बाद वो टीएनए में एक बहुत ही छोटे समय के लिए रहे और उन्हें कोई खास नाम नहीं मिला।
Edited by Staff Editor