जैक स्वैगर जब 5 साल के थे तबसे ही वो रैसलिंग के फैन थे और उन्होंने WWE में आने से पहले ही अपनी एक पहचान बना ली थी। यहां देखने वाली बात है कि स्वैगर को 2 दशकों का अनुभव है और उन्होंने एक दशक तो सिर्फ WWE में गुजारा है। ऐसा कहा जा रहा है कि WWE के संग अपने आखिरी दिनों में वो हर चीज़ में काफी दखलंदाजी करते थे। वो एक WWE चैंपियन भी रहे है और साथ ही मनी इन द बैंक विनर भी। ऐसा कहा जाता है कि 2016 के ड्राफ्ट के दौरान जब उनका ट्रांसफर स्मैकडाउन पर किया गया तो ये उम्मीद थी कि वो वहां और अच्छा परफॉर्म कर सकेंगे, लेकिन तभी ये खबर आई कि उन्होंने WWE से अपने रिलीज़ की बात की है, और पहले तो कम्पनी ने इसका खंडन किया, लेकिन बाद में खुद ही एक प्रेस विज्ञप्ति देकर इस बात को सत्यापित कर दिया। इसके बाद से स्वैगर इंडिपेंडेंट सर्किट पर परफॉर्म कर रहे हैं।