WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स

WWE में बहुत से प्रतिभाशाली लोगों ने काम किया है। इनमें से कुछ ने तो रैसलिंग के बाहर भी सफलता पाई है और यह संख्या दिन=प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

इस सूची में हमें WWE के टॉप टेन अमीर रैसलर्स पर नजर डालेंगे। माननीय उल्लेख अंडरटेकर और शॉन माइकल्स को जाता है और इन दोनों का मूल्य 17 मिलियन डॉलर है।

#10 मिक फोली

क्या मिक फोली रैसलिंग इतिहास के सबसे महानतम रैसलर्स में से एक है? कई फैन्स यह कह सकते हैं कि वह एक रैसलर नहीं थे लेकिन इस बिज़नेस में उनके योगदान को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता। मिक ने फैन्स के मनोरंजन के लिए अपने शरीर की परवाह नहीं की और यहीं चीज रैसलिंग को लोकप्रिय बनाती है।

WWE इतिहास के सबसे एक्सट्रीम स्टार्स में एक, मिक फोली को हमेशा अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन अ सैल मैच के दौरान केज के उपर से गिरने के लिए याद किया जाएगा। WWE में फोली आखिरी बार रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में देखे गए थे।उनका मूल्य $18 मिलियन है और वह इस सूची के दसवें रैसलर है।

#9 क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको शायद रैसलिंग जगत के सबसे मूल्यवान रैसलर है। वह उतने लोकप्रिय नहीं है लेकिन रैसलिंग में उनका योगदान अतुलनीय है। ECW और WCW में एक युवा रैसलर के रूप में नाम कमाने के बाद, जैरिको ने 1999 में WWE डेब्यू किया और सीधे शीर्ष पर अपनी जगह पक्की कर ली।

रिंग में उनका काम बेहतरीन है और शॉन माइकल्स के साथ उनका विवाद उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ विवाद है। जैरिको को समय के साथ खुद को बदलने की कवायद में महारत हासिल है और यहीं उनकी ख़ासियत है। WWE में 17 साल तक काम करने के बाद, उन्होंने NJPW में जाकर इतिहास रचा। वह रैसल किंगडम के मेन इवेंट का हिस्सा बने जहां कैनी ओमेगा के खिलाफ उनका मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।

रैसलिंग के बाहर जैरिको के रॉक बैंड फौजी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उनका वर्तमान मूल्य $18 मिलियन है।

#8 बिग शो

$20 मिलियन डॉलर का मूल्य रखने वाले द बिग शो, WWE के सबसे सुसंगत रैसलर्स में से एक है। मंडे नाइट वॉर्स के दौरान WCW से WWE में आने के बाद से ही द बिग शो लगभग नियमित रूप से इस कंपनी का हिस्सा रहे है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन पॉल व्हाइट WWE में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े एथलीट द बिग शो 7 फुट लंबे और 500 पाउंड का वजन रखते हैं। वह एक बहुत बड़े स्टार थे, वह कभी-कभारही चैंपियनशिप के लिए लड़ते थे क्योंकि उनका ध्यान हमेशा कहीं और रहता था। अंडरटेकर के साथ उनका विवाद सबसे यादगार है।

हाल ही में उन्होंने अपने शरीर में बदलाव किए थे जो फिटनेस की आवश्यकता के बारे में जागरूकता से हुई है। रिंग में उनका लचीलापन आश्चर्यजनक है, और वह इस उम्र में भी रिंग में वापसी करने की तैयारी में जुटे हैं।

#7 ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर एक पैसा कमाने की मशीन हैं। इसके अलावा, वह एक भयानक व्यक्ति हैं। चाहे WWE में अपने प्रतिद्वंदियों को चित करना हो या UFC में नये झंडे गाड़ना हो, लैसनर ने हर चीज़ निपुणता से की है और शायद इसीलिए ही उन्हें WWE के सबसे बड़े एथलीट का तमगा दिया जाता है। WWE में आने के कुछ महीनों के बाद समरस्लैम में द रॉक को हराकर, लैसनर WWE इतिहास के सबसे युवा WWE चैंपियन बने थे। WWE छोड़कर लैसनर ने अमरीकी फुटबॉल में किस्मत आजमाई लेकिन असफल रहे।

इसके बाद वह UFC में गए और उन्होंने हमें उनसे डरने की एक और वजह दी। UFC हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर भी लैसनर का मन नहीं भरा और उन्होंने एक बार फिर WWE में कदम रखा। द बीस्ट इंनकारनेट को हराना मुश्किल है और वह पिछले साल से यूनिवर्सल चैंपियन बनें हुए हैं। लैसनर का मूल्य $22 मिलियन है।

#6 हल्क होगन

एक नाम जो रैसलिंग रिंग की तस्वीर सामने लाता है - रैसलिंग को हल्क होगन से कभी अलग नहीं किया जा सकता। हल्कस्टर ने विंस मैकमैहन की मदद से रैसलिंग को घर-घर तक पहुंचाया। यह दोनों मिलकर रैसलिंग को उस स्तर तक ले गए कि इसकी विरासत तक पहुंच पाना लगभग असंभव है।

रैसलिंग बिजनेस में उनका योगदान अतुल्यनीय है और कोई भी फैन होगन को अपने टी-शर्ट को फाड़ने के दृश्य को भूल नहीं सकता। पिछले कुछ सालों में होगन ने विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं, जिससे WWE के साथ उनके रिश्ते में भी काफी खट्टास आई हैं। उनका मूल्य $25 मिलियन है।

#5 कर्ट एंगल

रॉ के मौजूदा जनरल मैनेजर, रैसलिंग में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले लोगों में से एक है। 1996 ओलंपिक में अमैच्योर रैसलिंग में USA के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले एंगल ने WWE में ख्याति प्राप्त की। एंगल ने प्रो रैसलिंग को कुछ इस तरह से पकड़ा जैसे मछली पानी को पकड़ती है। प्रो रैसलिंग में उन्होंने काफी प्रभाव डाला है। उन्होंने अपने हर मैच को खास बनाया और शॉन माइकल्स के खिलाफ उनका रिमैच WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक हैं।

WWE छोड़ने के बाद एंगल ने TNA में दिखे जहां समोआ जो और एजे स्टाइल्स के साथ उनके विवाद और मैचों को अभी भी याद किया जाता है। एंगल अब WWE में वापस आ गए हैं और रॉ के जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं और शायद हमें जल्द ही रिंग में दिखें। उनका मूल्य $25 मिलियन है।

#4 ट्रिपल एच

पॉल लेवेस्क, जिन्हें हंटर हर्स्ट हेम्सले या ट्रिपल एच के नाम से जाना जाता है, WWE में सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। हालांकि अब वह पर्ट-टाइम रैसलर है लेकिन WWE को चलाने में वह एक काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। NXT के निर्माता, ट्रिपल एच ने NXT को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

विंस मैकमैहन के बाद हंटर ही WWE की बागडोर संभालने वाले हैं और एक प्रोमोटर के रूप में उन्होंने उम्दा काम किया है।हालांकि उन्होंने रिंग के अंदर भी काफी सफलता हासिल की है। वह डी-जनरेशन एक्स, एवोल्युशन जैसे क्रांतिकारी ग्रुप के लीडर रहे हैं। उन्होंने हमेशा युवा रैसलर्स को अपने कंधे पर लेकर शीर्ष तक पहुंचाया है।

रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और सैथ रॉलिंस इस बात के उत्तम उदाहरण हैं। NXT और विमेंस रेवोल्यूशन में उनके योगदान के बारे जितना कहा जाए उतना कम है। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक वह 40 मिलियन डॉलर में चौथे सबसे अमीर रैसलर हैं।

#3 स्टोन कोल्ड

WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय रैसलर स्टोन कोल्ड ने WCW के खिलाफ WWE को मंडे नाइट वार जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी भी WWE शॉप में सबसे ज्यादा बिकने वाला है टी-शर्ट स्टोन कोल्ड का ओस्टिन 3:16 टी-शर्ट है।

रैसलिंग के दुनिया में उनके प्रभाव की तुलना सिर्फ हल्क होगन और जॉन सीना से की जा सकती है। विंस मैकमैहन के साथ उनके विवाद ने रैसलिंग को हमेशा के लिए बदल दिया।

स्टोन कोल्ड ने बहुत सारी फिल्मों में भी कम किया लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली। हालांकि, सेलिब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक वह $50 मिलियन के साथ WWE के सबसे अमीर रैसलर्स में से एक है।

#2 जॉन सीना

जॉन सीना एक ऐसे स्टार हैं जिनके नाम से मौजूदा फैन्स वाकिफ हैं। WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक. सीना पिछले एक दशक से WWE के सबसे बड़े स्टार बने हुए हैं। इस एक दशक में वह सीएम पंक, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के साथ बेहतरीन मैच का हिस्सा बने हैं। रैसलिंग में सीना हर एक चीज हासिल कर चुके हैं।

रैसलिंग में सफलता प्राप्त करने के बाद ,अब सीना फिल्म जगत में अपना नाम बना रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि द रॉक के बाद सीना रैसलिंग से फिल्मों में कदम रखने वाले सबसे सफल सुपरस्टार बनेंगे। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक उनका मूल्य $55 मिलियन है।

#1 द रॉक

द रॉक ने WWE के अंदर और बाहर बेशुमार सफलता पाई है। WWE में एक तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार के रूप में डेब्यू करने रॉक को WWE इतिहास का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। ट्रिपल एच, मिक फोली और स्टोन कोल्ड जैसे सुपरस्टार्स के साथ उनका विवाद रैसलिंग इतिहास का हिस्सा बन चुका है।

WWE छोड़ने के बाद रॉक ने फिल्म जगत में कदम रखा और यहां भी उन्हें सफलता मिली। पिछले साल उन्हें हाॅलीवुड में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले स्टार का खिताब मिला। द रॉक का नेट वर्थ $220 मिलियन का है और वह WWE में रैसल करने वाले सबसे अमीर स्टार हैं।

लेखक - वाय टी रैसलिंग हब , अनुवादक - संजय दत्ता