WWE में बहुत से प्रतिभाशाली लोगों ने काम किया है। इनमें से कुछ ने तो रैसलिंग के बाहर भी सफलता पाई है और यह संख्या दिन=प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इस सूची में हमें WWE के टॉप टेन अमीर रैसलर्स पर नजर डालेंगे। माननीय उल्लेख अंडरटेकर और शॉन माइकल्स को जाता है और इन दोनों का मूल्य 17 मिलियन डॉलर है।
#10 मिक फोली
क्या मिक फोली रैसलिंग इतिहास के सबसे महानतम रैसलर्स में से एक है? कई फैन्स यह कह सकते हैं कि वह एक रैसलर नहीं थे लेकिन इस बिज़नेस में उनके योगदान को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता। मिक ने फैन्स के मनोरंजन के लिए अपने शरीर की परवाह नहीं की और यहीं चीज रैसलिंग को लोकप्रिय बनाती है।
WWE इतिहास के सबसे एक्सट्रीम स्टार्स में एक, मिक फोली को हमेशा अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन अ सैल मैच के दौरान केज के उपर से गिरने के लिए याद किया जाएगा। WWE में फोली आखिरी बार रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में देखे गए थे।उनका मूल्य $18 मिलियन है और वह इस सूची के दसवें रैसलर है।