#1 द रॉक
द रॉक ने WWE के अंदर और बाहर बेशुमार सफलता पाई है। WWE में एक तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार के रूप में डेब्यू करने रॉक को WWE इतिहास का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। ट्रिपल एच, मिक फोली और स्टोन कोल्ड जैसे सुपरस्टार्स के साथ उनका विवाद रैसलिंग इतिहास का हिस्सा बन चुका है।
WWE छोड़ने के बाद रॉक ने फिल्म जगत में कदम रखा और यहां भी उन्हें सफलता मिली। पिछले साल उन्हें हाॅलीवुड में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले स्टार का खिताब मिला। द रॉक का नेट वर्थ $220 मिलियन का है और वह WWE में रैसल करने वाले सबसे अमीर स्टार हैं।
लेखक - वाय टी रैसलिंग हब , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor