#7 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर एक पैसा कमाने की मशीन हैं। इसके अलावा, वह एक भयानक व्यक्ति हैं। चाहे WWE में अपने प्रतिद्वंदियों को चित करना हो या UFC में नये झंडे गाड़ना हो, लैसनर ने हर चीज़ निपुणता से की है और शायद इसीलिए ही उन्हें WWE के सबसे बड़े एथलीट का तमगा दिया जाता है। WWE में आने के कुछ महीनों के बाद समरस्लैम में द रॉक को हराकर, लैसनर WWE इतिहास के सबसे युवा WWE चैंपियन बने थे। WWE छोड़कर लैसनर ने अमरीकी फुटबॉल में किस्मत आजमाई लेकिन असफल रहे।
इसके बाद वह UFC में गए और उन्होंने हमें उनसे डरने की एक और वजह दी। UFC हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर भी लैसनर का मन नहीं भरा और उन्होंने एक बार फिर WWE में कदम रखा। द बीस्ट इंनकारनेट को हराना मुश्किल है और वह पिछले साल से यूनिवर्सल चैंपियन बनें हुए हैं। लैसनर का मूल्य $22 मिलियन है।