#4 ट्रिपल एच
पॉल लेवेस्क, जिन्हें हंटर हर्स्ट हेम्सले या ट्रिपल एच के नाम से जाना जाता है, WWE में सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। हालांकि अब वह पर्ट-टाइम रैसलर है लेकिन WWE को चलाने में वह एक काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। NXT के निर्माता, ट्रिपल एच ने NXT को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
विंस मैकमैहन के बाद हंटर ही WWE की बागडोर संभालने वाले हैं और एक प्रोमोटर के रूप में उन्होंने उम्दा काम किया है।हालांकि उन्होंने रिंग के अंदर भी काफी सफलता हासिल की है। वह डी-जनरेशन एक्स, एवोल्युशन जैसे क्रांतिकारी ग्रुप के लीडर रहे हैं। उन्होंने हमेशा युवा रैसलर्स को अपने कंधे पर लेकर शीर्ष तक पहुंचाया है।
रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और सैथ रॉलिंस इस बात के उत्तम उदाहरण हैं। NXT और विमेंस रेवोल्यूशन में उनके योगदान के बारे जितना कहा जाए उतना कम है। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक वह 40 मिलियन डॉलर में चौथे सबसे अमीर रैसलर हैं।