#1 ट्रिपल एच बनाम बुकर टी - रैसलमेनिया 19
एक साल तक मिड-कार्ड रैसलर के बाद फॉर्मर WCW चैंपियन बुकर टी को बड़ा पुश मिल रहा था। ट्रिपल एच के साथ रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए उनका एक मैच हुआ जहां पर बुकर टी के WCW करियर को एक मजाक की तरह दिखाया गया। ओरिजिनल प्लान्स के अनुसार बुकर टी ट्रिपल एच को वर्ल्ड टाइटल के लिए हराने वाले थे लेकिन ट्रिपल एच के अपने अलग प्लांस थे। रॉब वैन डैम की तरह ही WWE बुकर टी को बड़ा पुश देने वाली थी लेकिन ट्रिपल एच को बुकर के अंदर यह काबिलियत नहीं दिखी जिसके कारण उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
उस रैसलमेनिया में द रॉक को तीन रॉक बॉटम देने पड़े जिसके बाद स्टीव ऑस्टिन हारे, ब्रॉक लैेसनर को 3 एफ-5 देने पड़े जिसके बाद कर्ट एंगल हारे और हल्क होगन को तीन एटॉमिक लेग ड्रॉप्स देने पड़े जिसके बाद विंस मैकमैहन हार पाए और ट्रिपल एच की एक पैडिग्री से ही बुकर टी इस मैच को हार गए। साल 2004 तक बुकर टी को मेन इवेंट में नहीं डाला गया और साल 2006 से पहले वह WWE चैंपियन भी नहीं बने।
लेखक- डैविड क्युलन अनुवादक- ईशान शर्मा