#9 ट्रिपल एच बनाम कर्ट एंगल - अनफॉरगिवन 2000
यह साल 2000 की बेस्ट दुश्मनी थी। ट्रिपल एच और कर्ट एंगल ने एक साथ काफी अच्छा काम किया जिसके बाद वे 2001, 2002 और अब 2018 में भी दुश्मनी की शुरुआत करेंगे। कर्ट एंगल उस समय WWE के सबसे अच्छे नए रैसलर थे इसलिए उन्हें अपने हारने और जीतने पर काफी ध्यान देना था।
बिग शो और द अंडरटेकर जैसे रैसलर्स के साथ हारने के बाद ऐसा लगा कि इस बार चीज़ें बदलने वाली हैं। ट्रिपल एच/कर्ट एंगल/स्टेफनी मैकमैहन रोमांस सेगमेंट के कारण इस फिउड को फैंस काफी पसंद कर रहे थे। WWE के असली प्लान्स थे कि स्टेफनी कर्ट एंगल की इस मैच को जीतने में मदद करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उन्होंने एंगल को इस मैच में हरवा दिया।
Edited by Staff Editor