#8 ट्रिपल एच बनाम उमागा - साइबर संडे 2007
उमागा साल 2007 में WWE के सबसे अच्छे राइजिंग स्टार थे। साल 2006 में सारे वन-ऑन-वन मुकाबले जीतने के बाद साल 2007 में उमागा को बड़े मैचेस में डाला गया। ट्रिपल एच से कर्लितो के हारने के बाद विंस मैकमैहन ने उमागा को चुना ताकि वह ट्रिपल एच के साथ मुकाबला कर सके जिसके बाद इन दोनों ने लगातार तीन पे-पर-व्यूज में मैच लड़ा।
लेकिन सभी मैसेज में ट्रिपल एच की जीत हुई। इन दोनों के WWE चैंपियनशिप मैच में ट्रिपल एच ने उमागा को 7 मिनट में हरा दिया और आखिर में सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल के चार मेम्बर्स की टीम ने उमागा के 5 मेम्बर्स की टीम को हरा दिया।
Edited by Staff Editor