#7 ट्रिपल एच बनाम जैफ हार्डी - नो मर्सी और साइबर संडे 2008
WWE ऑफिशल्स को जैफ हार्डी के अंदर वो सब कुछ दिखा जो एक बड़े स्टार में होना चाहिए। सन 2008 की शुरुआत में सस्पेंड होने के बाद जैफ के पास एक बड़ा मौका था ताकि वह दोबारा से अपना नाम बना पाए। जैफ उस समय स्मैकडाउन के टॉप रैसलर थे।
नो मर्सी में इन्होंने ट्रिपल एच के साथ एक बढ़िया मैच लड़ा जिसके बाद ट्रिपल एच ने इन्हें एक पैडिग्री लगाकर मैच को खत्म किया। जैफ ने ट्रिपल एच को साइबर संडे में एक मैच के लिए चैलेंज भी किया लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Edited by Staff Editor