#6 ट्रिपल एच बनाम सीएम पंक - नाइट ऑफ चैंपियंस 2011
साल 2011 में सीएम पंक के कारण काफी सारे फैन्स WWE प्रोडक्ट्स की ओर वापस आए। उन्होंने जॉन सीना को WWE चैंपियनशिप मैच में हराकर एक बढ़िया मैच लड़ा था जिसके बाद उन्हें समरस्लैम पीपीवी में एक मैच भी दिया गया। चीजें बदलनी तब शुरू हुई जब उन्होंने अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को अल्बर्टो डैल रियो के खिलाफ गंवा दिया और कैविन नैश और फिर ट्रिपल एच के साथ एक फिउड में जुड़ गए।
नैश के साथ उनकी फिउड जल्द ही खत्म हो गई जिसके बाद उनकी फिउड ट्रिपल एच के साथ जारी रही। हालांकि नाइट ऑफ चैंपियंस में सीएम पंक को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके दो महीने बाद ही उन्होंने WWE चैंपियनशिप वापस जीती और उसे पूरे साल तक अपने पास ही रखा।
Edited by Staff Editor