#5 ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन - अनफॉरगिवन 2004
Ad
रैंडी ऑर्टन साल 2003 में WWE के बढ़िया फेस थे। ट्रिपल एच की टीम एवोल्यूशन से जुड़कर उन्हें फायदा मिला और वह साल 2003-04 में रॉ के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक बन गए थे। समरस्लैम 2004 में उन्होंने WWE टाइटल को अपने नाम किया। हालांकि ऑर्टन की पॉपुलैरिटी हर हफ्ते बढ़ने लगी जिसके बाद कंपनी को अपने प्लान्स में बदलाव करना पड़े /
हमें ट्रिपल एच और और रैंडी ऑर्टन के बीच एक मैच देखने को मिला जहां पर ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को हराकर सबको चौंका दिया। इस मैच में बाद ट्रिपल एच ने उन्हें दो और पीपीवी मैचेस में हराया।
Edited by Staff Editor