#4 ट्रिपल एच बनाम क्रिस जैरिको - फुली लोडेड 2000
ट्रिपल एच के साथ मिनी फिउड के कारण जैरिको को WWE में काफी अच्छा पुश मिला। क्रिस जैरिको और ट्रिपल एच के बीच हमें WWF चैंपियनशिप के लिए अप्रैल 17 को रॉ केे एक एपिसोड में मैच भी देखने को मिला, जहां पर पहले रैफरी ने तेजी से काउंट करने के कारण जैरिको इस मैच को जीत गए।
लेकिन बाद में ट्रिपल एच द्वारा ज्यादा प्रैशर देने के कारण उन्हें अपना निर्णय बदलना पड़ा जिसके बाद ट्रिपल एच को विजेता घोषित कर दिया गया। इनकी फिउड यहीं पर खत्म हो गई लेकिन इससे जैरिको को काफी अच्छा पुश मिला।
Edited by Staff Editor