#3 ट्रिपल एच बनाम रॉब वैन डैम - अनफॉरगिवन 2002
Ad
साल 2013 में डैनियल ब्रायन जितने मशहूर थे उतने ही मशहूर रॉब वैन डैम साल 2001 में थे। द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे रैसलर्स के फुल टाइम होने के बावजूद भी इन्हें उनसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही थी। रॉब 2002 में WWE के टॉप सुपरस्टार थे और उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए काफी सारे मैचेस भी लड़े थे।
उन्होंने एडी गुरेरो और ब्रॉक लैसनर जैसे रेसलर्स को भी हराया था। ट्रिपल एच के कारण उन्हें अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि रॉब अपने अगले मैच को जीतेंगे लेकिन रिक फ्लेयर के कारण इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor